dhanwan ameer kaise bane,baageshvar baba ke ye tareke apanaen

https://bageshwardhamji.in/2023/06/dhanwan ameer kaise bane .html
धनवान बनने के 10 अचूक उपाय

धनवान अमीर बनने के उपाय, बागेश्वर बाबा के ये तरीके अपनाएं

परम पूज्य बागेश्वर महाराज पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज बागेश्वर सरकार ने धनवान बनने के अचूक उपाय बताए हैं.बागेश्वरधामजी बेवसाइट में आप विश्व प्रसिद्ध दिव्य दरबार और बालाजी महाराज के दिव्य वचनों का लाभ उठा सकते हैं. बागेश्वर बाबा ने ऐसे दिव्य तरीके बताएं हैं जिसके अमल में लाने से आपके जीवन में धन-संपत्ति की समस्या दूर हो जाएगी. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दावा कि कोई भी भक्त शुद्ध हृदय से उनके बताए मार्गों पर चलता है तो उन्हें सिद्धि अवश्य प्राप्ति होती है.

धनवान बनने के आठ उपाय टोटके, जानें बागेश्वरधामजी दरबार के उपाए

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्रीजी कहते हैं- ऊं लक्ष्मी- नारायण नम… विष्णु भगवान की जय. हम आपको 10 उपाय बताने जा रहे हैं.10 उपाय जो करेगा उसका कल्याण होगा. ये धनवान बनने के अचूक उपाय हैं. इसे कोई नहीं काट नहीं सकता है.बाबा बागेश्वर कहते हैं- नोट कर लेना विश्वास फलीभूत होता है. विश्वास नहीं है तो जीवन में कुछ भी नहीं है. जिसके जैसा दिखता है वह वैसा ही बोलता है. जिसने जैसा समझा, जिसने जैसा देखा उसने वैसा ही समझा.

बाबा बागेश्वर एक उदाहरण देते हुए कहते हैं-

एक बार दृष्टिहीनों के गांव में एक हाथी आ गया. दृष्टिहीनों के गांव में सब दृष्टिहीनों थे. सब पहुंच गए हाथी देखने.सब स्पर्श करके हाथी को समझने की कोशिश की. सब हाथी को छू-छू कर महसूस करने लगे. किसी ने पांव पकड़ा, किसी ने पूंछ पकड़ी, किसी ने कान पकड़े, किसी ने पेट पकड़ी. फिर जब हाथी चला गया तो सब आपस में हाथी के बारे में बताने लगे.

सभी आपस में बोले बताओ हाथी कैसा था. सब अपने अपने अनुभव बताने लगे. जिसने पैर पकड़ी उसने बोला हाथी तो खंभा जैसा है. 

जिसने पूंछ पकड़ी उसने कहा कि तुम झूठ बोल रहे हो, हमने को देखा है. हाथी तो पतली लकड़ियां जैसी है. तीसरा बोला नहीं- नहीं तुम दोनों गलत बोल रहे हो, हमने भी हाथी को देखा और पकड़ा. पहले और दूसरे ने पूछा  फिर तो तुम्हारा हाथी कैसा है? अरे हाथी तो सुप की तरह है. उसने पकड़ी थी कान. एक ने पकड़े पेट तो उसने कहा तुम सब झूठ बोले रहे हो, हाथी पहाड़ जैसा है.

अब बोल सब सही रहे थे लेकिन जिसने जहां पकड़ा वह वैसा ही बोल रहा था. उसी प्रकार हम भी सब सही हैं. गुरुजी सब सही है. जिसने जितना भगवान को समझ लिया वह उतना ही बता रहे हैं. बोलो- सीताराम…

धनवान बनने के लिए तरीके, उपाय,

 बागेश्वर महाराज कहते हैं, अब धनवान बनने के 10 उपाय सुनोउन्होंने कहा, हम उन उपायों को बता रहे हैं. उसका पालन करना आपके ऊपर है.

धनवान, अमीर बनने का
पहला उपाय, देहली पूजन

धनवान बनने का पहला उपाय है, देहली पूजन. रोज अपने दरवाजे (देहली) को साफ करें. इसे हमेशा साफ रखें. रोज देहली
का पूजन करें. इसे रोज गोबर से लीपें. इससे देहली पवित्र हो जाता है. देहली पूजन करने से घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होगा. देहली के साथ-साथ घरे को भी साफ रखें.

अमीर, धनवान बनने का दूसरा उपाय, गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं

गाय को प्रतिदिन रोटी और गुड़ खिलाएं. घर में पहली रोटी जो बने गाय को खिलाएं. उसमें गुड़ जरूर डालें. जो अपने भोजन का पहला हिस्सा गाय को खिलाता है उसके घर में कभी भी धन- संपत्ति की दिक्कत नहीं होती है.

धनवान बनने की तीसरा उपाय,

धनवान बनने का तीसरा अचूक
उपाय शुक्रवार के दिन के लिए है. शुक्रवार को थोड़ी सी केसर, चांदी का एक सिक्का, चांदी का ना हो तो तांबे का सिक्का लें. इसे लाल रंग के कपड़े में बांध दें. अष्टलक्ष्मी
जो हमने
आठ लक्ष्मियों के नाम बताए हैं उनका नाम लेकर के पूजन करें. फिर उसे लाल अथवा पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. लक्ष्मी कभी आपकी तिजोरी से नहीं भागेंगी. आपक तिजोरी हमेशा भरा रहेगा.

अमीर, धनवान बबने का चौथ उपाय, तरीका- धनवान बनने का चौथा टोटका

लोग अक्सर पूछते हैं कि धनवान बनने के उपाय बताएं. तो आइए जानते हैं अमीर बबने का उपाए. चौथा उपाय है, शुक्रवार को अन्नदान जरूर करें. भले ही दो दाने ही दान करें, 5 किलो 10 किलो गेंहू दान करे, कहीं, भंडारा कराएं,
चढ़ावा दें. कहीं आटा दान दें, तिल दान दें, अमावस्या को तिल दान दें. जो भक्त शुक्रवार के दिन तिल का दान देता है, उसके घर से कभी मां लक्ष्मी नहीं जातीं हैं.

अमीर, धनवान बबने का पांचवा उपाय-

पांचवा अचूक उपाय प्रतिदिन नहीं तो शुक्रवार के दिन पीपल का पूजन करें. पीपल की जड़ में दीपक जरूर जलाएं. जो ऐसा करता है उसके घर में कभी धन की कमी नहीं होती है.

धनवान बबने का छठा उपाय-

धनवान बनने का छठा उपाय भी करें. इसके लिए बुधवार के दिन गणेश भगवान का पूजन करें. चने का प्रसाद लगाएं और उस प्रसाद को कन्याओं में बांट दें. प्रसाद ग्रहण भी करें. इस प्रसाद को खाने से आपके घर पर कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

धनवान बबने का सातवां उपाय- धनवान बनने के मंत्र

धनवान बनने के मंत्र भी है. बागेश्वर महाराज ने धनवान बनने के मंत्र भी बताए हैं. सातवां उपाय के रूप में कमल गट्टे की माला से शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के बीज मंत्र का जाप करें. जो भक्त ऐसा करता है उसके घर से कभी भी मां लक्ष्मी नहीं भागती हैं.

वह बीज मंत्र क्या है जिससे लोग धनवान बनते हैं तो इसे ध्यान से सुनें. बीज मंत्र है ओम श्रीम, श्रीम, श्रीम, कमले, कमला लये नमः, इस मंत्र का जो एक माला प्रति दिन कमल के माला से जाप करता है उसके घर से मां लक्ष्मी कभी भी नहीं भागतीं हैं.

धनवान बबने का आठवां उपाय-

आठवां उपाय दीपावली होली और दशहरे तीन पर्व पर अपने घर में एक न एक अनुष्ठान अवश्य करें. अगर आप धनवान अमीर
हमेशा बना रहना चाहते हैं तो ऐसा करें. कई बार आदमी धनवान तो बन जाता है लेकिन फिर घाटे में पहुंच जाता है. लेकिन जो हमेशा धनवान बना रहना चाहता है तो उसे होली, दिवाली और दशहरे के दिन श्री सुक्तम अथवा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करवा कर ब्राह्मणों से अनुष्ठान करवाएं तो वह कभी दरिद्र नहीं हो सकता है.

धनवान बबने का नौवां उपाय

नौवां उपाय है प्रतिदिन मां लक्ष्मी और नारायण का पूजन करके 108 कमल चढ़ाएं. अगर यह व्यवस्था ना हो सके तो केवल शुक्रवार को चढ़ाएं. और शुक्रवार को भी व्यवस्था नहीं हो रहा है तो अमावस्या के दिन 108 कमल के पुष्प ओम श्री ओम, श्री ओम श्री ओम श्री ओम श्री ओम ऐसा करते हुए कमल पुष्प अगर भगवती मां लक्ष्मी और नारायण के चरणों में चढ़ाते हैं तो वह कभी दरिद्र नहीं होगा.

धनवान बबने का दसवां उपाय-

धनवान बनने का दसवां उपाय बहुत सरल है. दसवां उपाय के रूप में आप गन्ने के रस लें. इस रस के लेकर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी और नारायण का श्री सुक्तम का पाठ बोलते हुए अभिषेक करना है.
ऐसा करने वाले व्यक्ति के घर पर कभी भी दरिद्रता नहीं रहती है. यह धनवान बनने के अचूक उपाय हैं. यह कभी कटने वाले नहीं हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं. यह वेदों के उपाय हैं.

समाप्त

1 कहां है बागेश्वर धाम ? Where is Bageshwar Dham?

2 कौन हैं बागेश्वर महाराज । Who is Bageshwar Maharaj?

3. बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा। When I get token in Bageshwar Dham?

5. क्रिकेटर कुलदीपयादव पर बाबा बागेश्वर धाम की ऐसी बरसी कृपा

Leave a comment