1. बागेश्वर धाम में टोकन कैसे मिलेगा और टोकन कितने का मिलेगा? बागेश्वर धाम में टोकन कैसे मिलेगा और टोकन कितने का मिलेगा? यह प्रश्न आप सभी बाबा के भक्तों के मन में जरूर उठता होगा.
तो आज आप इस ब्लॉग में टोकन प्राप्त करने के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको ब्लॉग पूरा पढ़ना होगा. आपको बागेश्वर धाम में टोकन पाने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पूरी जानकारी यहां दी गई है. इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको कहीं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
![]() |
बागेश्वर धाम में टोकन कैसे मिलेगा और टोकन कितने का मिलेगा |
2 बाबा बागेश्वर धाम में टोकन का महत्व क्या है ?
बागेश्वर धाम आज के समय में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बन गया है. बागेश्वर धाम को आज देश के लोग ही नहीं जानते बल्कि विदेशों में भी इनकी चर्चा है. बाबा का डंका समस्त संसार में है.
बागेश्वर धाम आज के समय में बाबा बागेश्वर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक गुरु, कथावाचक और विघ्नहर्ता हैं. देश- विदेश से लोग अपनी मन्नते मांगने के लिए उनके दिव्य दरबार में आते हैं.
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम आज लोगों की आस्था का प्रतीक बन गया है. लोगों का विश्वास इस धार्मिक स्थल के प्रति दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है.
इस धार्मिक स्थल के प्रमुख पीठाधीश्वर बाबा बागेश्वर हैं. इन्हें बागेश्वर धाम गुरु जी के नाम से भी जाना जाता है. वैसे इनका असली नाम पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री है. बाबा बागेश्वर के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं.
3 बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद पाने के लिए कौन सी विधि का पालन करें ?
बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद और कृपा-दृष्टि पाने के लिए कुछ विधियों का पालन करना पड़ता है यानी कुछ उपाय करने पड़ते हैं.इसके लिए सबसे पहले आपको भगवान महावीरजी यानी बजरंगबली की पूजा पाठ करनी होगी. प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ाना होगा.
इन सब के बाद की प्रक्रिया है टोकन प्राप्त करने की. बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए हर किसी भक्त को बाबा बागेश्वर धाम समिती की ओर से जारी टोकन लेना होता है.
4 क्या बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंचने वाले सभी भक्तों को मिल जाता है टोकन ?
बाबा के दरबार में पहुंचने वाला हर कोई बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त नहीं कर सकता है. हां, यह जरूर है कि कोई भी व्यक्ति बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंचकर उनके दिव्य वचनों को जरूर सुन सकता है.
ऐसी मान्यता है कि उनके आशीर्वाद स्वरुप वचनों को सुनने से भी बहुत लाभ मिलता है. बाबा बागेश्वर अपने दरबार में पहुंचे सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. वैसे बाबा बागेश्वर समस्त संसार के कल्याण की कामना करते हैं.
5 बाबा बागेश्वर धाम में टोकन का क्या होता है ?
बाबा बागेश्वर धाम में टोकन पद्धति का विशेष महत्व है. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि ये बाबा का बुलावा है. बाबा बागेश्वर की कृपा- दृष्टि और आशीर्वाद पाने की विधि को टोकन प्रक्रिया कहा जाता है.
कोई भी भक्त बाबा बागेश्वर धाम समिति में पहुंचकर टोकन लगा सकता है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि बाबा बागेश्वर धाम समिति की ओर से उन सभी टोकन लगाने वालों को आशीर्वाद पाने बुलाया जाए.
सिर्फ बाबा बागेश्वर और बागेश्वर धाम समिति की ओर से ही टोकन लगाने वालों को बुलाया जाता है. और बाबा बागेश्वर कहते हैं कि ये बुलावा वह नहीं भेजते हैं बल्कि भगवान बालाजी महाराज स्वंय इसकी प्रेरणा देते हैं.
6 क्या टोकन लगाने से बाबा बागेश्वर की कृपा- दृष्टि और आशीर्वाद मिल जाता है?
टोकन लगाने की विधि तो बाबा बागेश्वर स्वयं बताते हैं. सामान्य रूप से देखा गया है कि टोकन लगाने के लिए लोगों को उनके दरबार में पहुंचना पड़ता है. वहां पर्ची या अर्जी लगानी पड़ती है.
यह अर्जी लगाने के बाद लोग वापस अपने घर लौट जाते हैं. अगर उनकी अर्जी स्वीकार होती है तो उन्हें फोन कर या मैसेज कर इसकी सूचना दी जाती है.
7 बागेश्वर धाम में टोकन का क्या लाभ है ?
फिर अगले दरबार में उन्हें उपस्थित होने के लिए बुलाया जाता है. इस दरबार में बाबा बागेश्वर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और उन समस्याओं का निवारण भी बताते हैं.
बाबा टोकन पाने वाले भक्तों को आशीर्वाद के साथ-साथ अपने लेटर हेड पर उनके कष्टों का निवारण लिखित रूप में प्रदान करते हैं. दरबार में बाबा अपने भक्तों की प्रमुख समस्याओं का निदान बताते है.
8 बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा ? जानें नए टोकन के बारे में
बाबा बागेश्वर महाराज का आशीर्वाद, उनकी कृपा-दृष्टि पाने के इच्छुक व्यक्ति जरूर यह जानना चाहेंगे कि बागेश्वर धाम टोकन कैसे प्राप्त करें?.
बागेश्वर धाम में अर्जी यानी बाबा के बाबा से आशीर्वाद पाने के लिए टोकन कैसे प्राप्त करें ? लोगों के मन में यह ख्याल जरूर आता होगा कि बाबा बागेश्वर धाम में टोकन कैसे मिलेगा?
बाबा बागेश्वर धाम के में टोकन प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा? ऐसी बहुत सारे प्रश्न आपके ख्याल में आते होंगे. तो आज इस ब्लॉग में इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर देंगे लेकिन इसके लिए आपको पूरा लेख पढ़ना होगा.
9 बागेश्वर धाम टोकन प्राप्त करने के उपाय क्या है?
बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए टोकन लेना अनिवार्य है. बाबा के द्वारा बनाए गई समिति की ओर से आपकी अर्जी का चयन किया जाता है.
जब आप एक बार बाबा बाबा बागेश्वर धाम में अर्जी लगाकर आते हैं तो उस अर्जी का समिति या बाबा द्वारा चयन किया जाता है.
कहा जाता है कि इसका चयन लकी ड्रॉ के द्वारा किया जाता है. हालांकि, बाबा बागेश्वर ने अपने दिव्य दरबार कई बार कहा है कि केवल उन लोगों की अर्जी स्वीकार होती है जो भक्ति भाव से हनुमानजी की स्तुति- वंदना करते हैं.
हनुमानजी की पूजा अर्चना करते हैं. जो महाप्रभु हनुमान के प्रति आस्था और भक्ति से उनकी पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में भगवान हनुमान उनकी उनकी अर्जी को स्वीकार करने का आदेश देते हैं.
10 बागेश्वर धाम टोकन प्राप्त करने के लिए क्या बरतें सावधानी ?
कई जगह आपने देखा होगा कि लोग बाबा बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने को लेकर दावे करते हैं. कई वेबसाइट पर अर्जी लगाने का अर्जी मैं सफलता हासिल करने का दावा कर रहे होते हैं लेकिन यह सब झूठ है.
बाबा बागेश्वर धाम समिति की ओर से साफ शब्दों में कहा गया है कि अर्जी का चयन सिर्फ और सिर्फ बागेश्वर धाम समिति की ओर से किया जाता है.
इसके अलावा अर्जी लगाने का अधिकार किसी को भी नहीं है. यहां तक कि बाबा भावेश्वर भी अपने दरबार में कई बार इसकी घोषणा कर चुके हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर पैसे लेकर अर्जी लगाने की बात करता है तो उसके झांसे में नहीं पड़ना.
किसी को भी अर्जी लगाने के लिए पैसे नहीं देना है. बागेश्वर धाम ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था फिलहाल नहीं है.
11 बागेश्वर धाम टोकन प्राप्त करने की जानकारी कहां से मिलेगी ?
बाब बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने को लेकर विशेष जानकारी के लिए आप बागेश्वर धाम समिति की आधिकारिक यानी की ऑफिशियल बेवसाइट पर जा सकते हैं.
उनका वेबसाइट एड्रेस है डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बागेश्वर धाम डॉट कॉम. इस वेबसाइट पर आप बागेश्वर धाम में टोकन लेने से लेकर अन्य दूसरी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
12 बागेश्वर धाम टोकन कैसे प्राप्त करें? बाबा बागेश्वर धाम का टोकन प्राप्त करने का तरीका क्या है?
बाबा बागेश्वर धाम का टोकन कैसे प्राप्त करें ? बागेश्वर धाम का टोकन प्राप्त करने के लिए आपको बाबा के धाम पहुंचना होना. आप अपने नाम में टोकन प्राप्त कर सकते हैं.
बाबा बागेश्वर धाम का टोकन ऑनलाइन नहीं लगाया जा सकता है. इसे कहीं से खरीदा भी नहीं जा सकता है. बाबा बागेश्वर धाम का टोकन सिर्फ और सिर्फ उनके धाम पर ही मिल सकता है.
इसके लिए बागेश्वर धाम में पहुंचना अनिवार्य है. खासकर उस दिन पहुंचे जिस दिन टोकन का वितरण होता है. इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
बाबा बागेश्वर धाम समिति में अर्जी पर अपना नाम मोबाइल नंबर अपने निवास का स्थान का पता देने के बाद इसे जमा कर दें.
अर्जी जमा करने के लिए एक काउंटर बना होता है जहां आप बगैर फीस के यानी नि:शुल्क इसे जमा कर सकते हैं. पर्ची जमा करने के बाद आप अपने घर लौट जाएं अगर अर्जी स्वीकार की जाती है तो आपको संबंधित तारीख जिस दिन दरबार लगना होता है उस दिन के बारे में जानकारी दी जाती है.
एसएमएस (SMS) द्वारा भी है आपको सूचना दी जाती है. आपको दरबार वाले दिन तय समय से वहां पहुंचना होता है. बाबा के बुलाए जाने तक वहां इंतजार करना होता है. टोकन की संख्या के बारे में किसी तरह की घोषणा नहीं की जाती है. इसका पूर्ण अधिकार बाबा बागेश्वर के पास है. यह कितने लोगों को मिलेगा यह तय नहीं होता है.
13 कितने का मिलेगा बागेश्वर धाम टोकन ?
बाबा बागेश्वर धाम का टोकन प्राप्त करने के लिए कोई फीस नहीं लिया जाता है. यह विशेष प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. टोकन पाने के लिए कोई फीस नहीं है टोकन फ्री में लग जाता है.
14 बागेश्वर धाम टोकन के बारे में बाबा का विचार क्या है?
हर कोई भक्त बाबा का आशीर्वाद हर कोई पीड़ित जो समस्याओं से जुड़े हुए हैं. वह बाबा का आशीर्वाद लेना चाहता हैं.
ऐसे में हर किसी मन में ख्याल आता होगा कि बाबा बागेश्वर धाम का टिकट कितने का मिलता है. तो इसके बारे में आपको बता दूं कि बाबा स्वयं कहते हैं कि दरबार में उनकी कृपा दृष्टि पाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.
खासकर गरीब लोगों के लिए ही यह दरबार लगाया जाता है. ऐसा बाबा बागेश्वर का कहना है. बाबा अपने प्रवचन के दौरान कई बार कहा है कि वह सिर्फ दबे- कुचले और गरीबों के लिए ही दरबार लगाते हैं.
उनकी सेवा करने के लिए ही शिविर लगाते हैं. उन्होंने कहा कि अमीर लोग कहीं भी पैसा खर्च कर आशीर्वाद और कृपा दृष्टि पा लेते हैं लेकिन गरीबों के लिए यह संभव नहीं होता है. ऐसे में बाबा इस दरबार के माध्यम से गरीबों की सेवा करते हैं.
15 जानें कब मिलेगा बाबा बागेश्वर धाम में टोकन? कैसे पता लगेगा कि बाबा बागेश्वर धाम का टोकन मिल गया
बाबा बागेश्वर धाम टोकन के बारे में कैसे पता लगेगा कि क्या बाबा के स्वभाव का टोकन मिल गया. बाबा बागेश्वर धाम का टोकन स्वीकृत किया गया या नहीं इसके बारे में पता करना बहुत ही आसान है.
आप वहां बागेश्वर धाम समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. अगर आपका टोकन स्वीकार किया गया होता है तो आप का नाम वेबसाइट पर जारी किया जाता है.
बागेश्वर धाम की टोकन लिस्ट जारी की जाती है. इससे भी महत्वपूर्ण है कि आपका टोकन लगने के तुरंत बाद ही बाबा बागेश्वर धाम समिति की ओर से आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया जाता है. आपको दरबार में उस्थित होने के लिए सूचित किया जाता है.
16 बागेश्वर धाम में टोकन कब लगाएं?
बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद या कृपा-दृष्टि पाने के लिए किसी समय सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है. यह आपके ऊपर है कि आपके मन में बाबा के दरबार में जाने का ख्याल कब आता है.
बाबा बागेश्वर धाम हमेशा खुला रहता है. आप धाम पर जाने से पहले उनके वेबसाइट पर जाकर एक बार जरूर विजिट कर लें. यहां उनके बेवसाइट का एड्रेस दिया गया है. आप कभी भी मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बाबा बागेश्वर धाम पहुंचकर टोकन लगा सकते हैं.
17 बागेश्वर धाम में घर बैठे कैसे लगाएं टोकन
बाबा बागेश्वर धाम में टोकन लगाने के लिए आप घर बैठे अर्जी लगा सकते हैं. बाबा ने अपने दरबार में इसकी विधि बताई है. घर बैठे टोकन लगाने के लिए आप एक लाल कपड़ा लें.
इस लाल कपड़े में एक नारियल रखें. इसके बाद एक अर्जी लें. कागज रूपी अर्जी में अपनी कामना लिखें. अपनी समस्या लिखें.इसके बाद इस पर्ची और नारियल को लाल कपड़े से बांध लें. इसके बाद बाबा बागेश्वर धाम से मनोकामना मांगें ताकि अर्जी स्वीकार हो. और बाबा बागेश्वर की एक माला का जाप करें. ओम बागेश्वर नमः का जाप करते हुए नारियल को अपने पूजा स्थल पर रख दें.
इस तरह आपकी घर बैठे अर्जी लग जाती है और टोकन लगाने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. वैसे बाबा बागेश्वर धाम पहुंचकर टोकन प्राप्त किया जाता है. आशा करता हूं कि बागेश्वर धाम में टोकन कैसे मिलेगा और टोकन कितने का मिलेगा? इन सबकी जानकारी आपको इस लेख में मिल गई होगी.
इसे भी पढ़ें- कहां है बागेश्वर धाम ? Where is Bageshwar Dham?
कौन हैं बागेश्वर महाराज । Who is Bageshwar Maharaj?
बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा। When I get token in Bageshwar Dham?
समाप्त