कौन हैं बागेश्वर महाराज? बागेश्वर महाराज कौन हैं? यह प्रश्न आप सबके मन में उठता होगा. निश्चय ही आप सबको जानना चाहिए क्योंकि आज के समय में वह सबसे बड़े आध्यात्मिक गुरू के रूप में उभरकर सामने आए हैं.
तो आइए जानते हैं की बागेश्वर महाराज कौन हैं. पिछले कुछ समय में वह विश्वविख्यात हो गए हैं. अध्यात्म की दुनिया में आज उन्होंने सबको लोहा मनवा दिया.
बागेश्वर महाराज का प्रभाव इतना व्यापक है कि आज लाखों की संख्या में उनके भक्त हैं उनका आशीर्वाद लेने आते हैं. उनकी कृपा से आज लाखों लोग सुख चैन का जीवन जी रहे हैं. लाखों लोग अपनी समस्याओं से छुटकारा पा चुके हैं. तो चलिए जानते हैं बागेश्वर महाराज के बारे में.
बागेश्वर महाराज का असली नाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के वह महाराज हैं. उन्हें लोग बागेश्वर सरकार के नाम से भी जानते हैं.
पहले वह बागेश्वर सरकार के नाम से ही चर्चित थे. लेकिन पिछले कुछ समय में वह बागेश्वर महाराज के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं. बागेश्वर महाराज उर्फ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में जाननें के लिए देखें वीडियो-
कहां से मिली बागेश्वर महाराज को चमत्कारिक शक्ति ?
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिजनों का कहना है कि बागेश्वर महाराज को यह शक्ति उन्हें अध्यात्म से मिली. उनके पूर्वजों के द्वारा की गई सेवा, त्याग और तपस्या से यह शक्ति मिली है.
हालांकि, उनका यह भी कहना है कि यह शक्ति उन्हें बंगाल से मिली. लेकिन इस बात की प्रामाणिकता नहीं है कि उन्हें यह शक्ति बंगाल से मिली. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार के सदस्यों की माने तो बागेश्वर महाराज के पांचवी पीढ़ी सन्यासी बाबा थे. वह बंगाली विद्या सीखने के लिए बंगाल गए थे.
उन्होंने सन्यास लिया था और उन्हें बंगाली सीखने की दिलचस्पी थी. बताया जाता है कि बंगाल में ही उन्हें यह चमत्कारिक शक्तियां मिली. और यह शक्ति धीरे-धीरे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ती गई. और आज बागेश्वर महाराज इस शक्ति का पूर्ण सदुपयोग कर रहे हैं.
![]() |
bageshwar-maharaj |
कौन-कौन है पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार में
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ताऊ स्वामी प्रसाद गर्ग के अनुसार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पिता 6 भाई थे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पिता का नाम राम कृपाल गर्ग है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की माताजी भी हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादाजी का नाम संत सेतु लाला जी महाराज है. स्वामी प्रसाद गर्ग की माने तो बागेश्वर महाराज का गोत्र गर्ग है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार में उनके ताऊ स्वामी प्रसाद गर्ग भी हैं. स्वामी प्रसाद गर्ग का कहना है कि उनके पिताजी ने भी सन्यास लिया था और प्रेम पुजारी चित्रकूट से दीक्षा ली.
धीरेंद्र को भी वही सन्यासी बाबा की शक्तियां मिली हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वेद पुराण का अध्ययन किया है. सिद्धि हासिल की है. उन्हें तंत्र- मंत्र का ज्ञान है.
कहां के रहने वाले हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मूल रूप से कहां के रहने वाले हैं? यह सवाल आप सब के मन में उठता होगा. तो आईए आज इस ब्लॉग में जानते हैं कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहां के रहने वाले हैं.
बागेश्वर महाराज के परिजनों की माने तो वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं. उनके परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनके पूर्वज गोरखपुर जिले के ममखोर गांव के रहने वाले हैं.
उनके पूर्वज उस गांव से मध्यप्रदेश के सतना जिले के पाली गांव में आकर बस गए थे. उनका कहना है कि करीब 5 पीढ़ी पहले उनका परिवार गड़ा गांव से 4 किलोमीटर दूर कुंडा गांव आए थे. फिर उनकी चौथी पीढ़ी गड़ा गांव में बस गया.
कहां है बागेश्वर महाराज का धाम?
बागेश्वर महाराज का धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है. यह धाम खजुराहो पन्ना रोड पर मौजूद गंज नाम के छोटे से कस्बे से 35 किलोमीटर दूर स्थित है.
जैसा कि लोग बताते हैं कि यहां के मंदिर का जीर्णोद्धार 1986 में करवाया गया था. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादाजी संत सेतु लाला जी महाराज ने 1987 में इस मंदिर में सेवा और पूजा अर्चना शुरू.
वर्ष 2016 में यहां भगवान बालाजी के लिए भूमि पूजन हुआ. बागेश्वर धाम में हनुमान जी रूपी बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है. ऐसी मान्यता है कि यहां भगवान के दर्शन मात्र से ही लोगों की समस्याएं दूर हो जाती है.
बागेश्वर महाराज तक पहुंचने का क्या है रास्ता?
प्रसिद्ध बागेश्वर महाराज तक पहुंचने का रास्ता बहुत आसान है. आप सड़क, वायू और रेल मार्ग से यहां पहुंच सकते हैं. बागेश्वर महाराज का धाम भोपाल से करीब 365 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल बागेश्वर महाराज तक पहुंचने का मुख्य जगह है. भोपाल पहुंचने के लिए सभी साधन उपलब्ध है. भोपाल के निकट छतरपुर और खजुराहो रेलवे स्टेशन है. इन दोनों रेलवे स्टेशनों से आप बागेश्वर महाराज तक आसानी से पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कहां है बागेश्वर धाम ? Where is Bageshwar Dham?
ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा। When I get token in Bageshwar Dham?